औरंगाबाद के केंद्रीय पुस्तकालय के जीर्णोद्धार का प्राक्कलन तैयार, अगले वित्तीय वर्ष में स्वीकृत होगी राशि

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने शहर के इकलौते केंद्रीय पुस्तकालय की बदहाली को बिहार विधानसभा में उठाया है।

विधायक ने सदन में कहा कि 1918 में निर्मित केंद्रीय पुस्कालय जर्जर अवस्था में है। मुख्य बाजार में अवस्थित होने के कारण यह अतिक्रमण के भी चपेट में है। विभागीय मंत्री यह बताएं कि पुस्तकालय की बदहाली दूर करने की दिशा में कब कार्रवाई होगी।

जवाब में शिक्षा मंत्री विजय चैधरी ने कहा की पुस्तकालय के जर्जर भवन की मरम्मत हेतु औरंगाबाद के जिलाधिकारी से नक्शा, प्राक्कलन एवं तकनीकी अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है। आगामी वितीय वर्ष में बजट उपबंध हेतु राशि प्रस्तवित है। साथ ही जिलाधिकारी को पुस्तकालय की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश दिया गया है।