औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। आर्थिक अपराध इकाई ने बुधवार को औरंगाबाद जिले के बारुण में तत्कालीन अंचलाधिकारी रहे बसंत कुमार राय के अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
गौरतलब है कि बसंत कुमार राय का कनेक्शन बालू के अवैध खनन को लेकर सामने आया था। वह पहले से ही जांच एजेंसियों के रडार पर थे। अब उनके खिलाफ एक्शन नजर आ रहा है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने बसंत कुमार राय के वैशाली जिले के लालगंज के युसूफपुर स्थित पैतृक आवास के साथ ही प्रदेश की राजधानी पटना के ठिकाने पर भी छापेमारी की है। पटना के शास्त्रीनगर थाना के भट्टाचार्य रोड में उनके बड़े भाई के मकान पर इओयू ने छापेमारी की है। बसंत राय के खिलाफ ईओयू ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है।
जानकारी के मुताबिक बसंत कुमार राय के पास आय से अधिक संपत्ति की पुष्टि छापेमारी के दौरान हुई है। आय से अधिक संपत्ति का जो केस आर्थिक अपराध इकाई ने दर्ज किया है, उसमे बसंत राय पर आय से 119 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।