सीएम 7 निश्चय योजना में प्रगति नही होने पर औरंगाबाद व दाउदनगर नप के इओ को शोकाॅज

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने पंचायती राज विभाग, बुडको एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की।

https://liveindianews18.in/99th-birth-anniversary-of-mani-shaheed-jagdev-prasad-ceremonially-in-jogia/

उन्होने निर्देश दिया कि मुख्य मंत्री सात निश्चय योजना में और अधिक प्रगति लाएं ताकि बचे हुए वार्डो में कार्य प्रारंभ कर लोगो को योजनाओं का लाभ दिया जा सके। समीक्षा के दौरान औरंगाबाद एवं दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र में प्रगति काफी धीमी पाई गई। इसके लिए डीडीसी ने दोनो नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की।

समीक्षा बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंहा, नजारत उप समाहर्ता सुजीत कुमार, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, बुडको के कार्यपालक अभियंता, जिला समन्वयक रौशन कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।