युवाओं को दिया जा रहा रोजगारपरक प्रशिक्षण

सशस्त्र सीमा बल ने किया ऐतिहासिक पहल

जमुई। SBI आर सेटी के तत्वावधान में दस दिवसीय फ़ास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण का आरंभ किया गया। 8 से 17 मार्च 2021 तक यह प्रशिक्षण संचालन होगा। जिले के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कोड़ासी, जगदीशपुर ,और चकाई के माधोपुर से 15 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगारोन्मुखी बनाने का लक्ष्य है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट आलोक कुमार एवं उनके सहयोगियों की अहम भागीदारी है। समय-समय सामाजिक उत्थान के साथ राह से भटके युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का मुहिम चलाया जाता है। यह एक सराहनीय कदम है।

इस तरह के प्रयास से सामाजिक समरसता कायम होती है साथ ही पुलिस प्रशासन के कार्यो में युवाओं का सहयोग की सम्भावना प्रबल होती है। कार्यक्रम में संस्थान निदेशक संजय कुमार, फैकल्टी राजेश रौशन, मिथिलेश कुमार, राकेश कुमार कर्मचारी घनश्याम सिंह के अलावे सशस्त्र सीमा बल के कई जवान उपस्थित थे।