विद्युत विभाग की लापरवाही से टूटकर सड़क पर गिरा था बिजली का तार, चपेट में आने से बालिका की हुई मौत

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद में विद्युत विभाग की लापरवाही से टूटकर सड़क पर गिरे 440 वोल्ट के बिजली के तार के चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र में पुरानी जीटी रोड पर पांडेय पुस्तकालय के पास की है।

मृतका की पहचान कांति कुमारी के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि पांडेय पुस्तकालय के पास उपर से गुजरा 440 वोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था, जिसके चपेट में छात्रा आ गई।

आसपास के लोगों ने उसे बचाने की पुरजोर कोशिश की। बेहोशी की हालत में छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया। वही घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।