लक्षु बिगहा में मौत बनकर झूल रहा मुख्य सड़क पर बिजली का तार

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अगर आप बनतारा से सहर तेलपा पथ पर यात्रा कर रहें है तो सावधान हो जायें। बिजली के जर्जर तार के चपेट में आने से आपकी जान भी जा सकती है।

गौरतलब है कि देवकुंड थाना क्षेत्र में बनतारा पंचायत के लक्षु बिगहा के किसान खेत में पटवन के लिए बांस बल्ली के सहारे बिजली के तार को सड़क पार कर ले गये है। जो थोड़ी तेज हवा चलने के बाद बांस टूट कर सड़क किनारे गिर जाता है। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। हल्की हवा चली और बिजली का बांस टूटकर गिर गया। बिजली प्रवाहित तार सड़क से 3 फीट ऊपर झूलने लगा।

इसी दौरान समाजसेवी विनय कुमार सिंह बाइक से गुजर रहे थे। जैसे ही उनकी नजर झूलता हुए बिजली के तार पर पड़ी। बाइक को जोरदार ब्रेक लगाया। इसके कारण बाइक घसीटते हुए तार के पास रुक गयी और वे बाल-बाल बच गए। इसके बाद वे लक्षु बिगहा गांव के ग्रामीणों को बुलाने को लेकर आवज दे रहे थे कि एक युवक व महिला बाइक से पहुंच। रोकने की कोशिश करने के बाद वे रुक गया नही तो वह युवक बिजली की चपेट में आ जाता। इसके बाद ग्रामीणों को बुलाकर गिरे हुए तार को हटाया गया।