औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान ने आरोप लगाया है कि भयंकर सुखाड़ से निपटने और किसानें को राहत हेतु बिहार सरकार किसी ठोस रणनीति पर काम नहीं कर रही है।
डॉ. पासवान के कहा कि खेती किसानी के लिए किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं लेकिन मौसम की बेरुखी लगातार जारी है। नहरें सुखी पड़ी है और नदियां खुद प्यासी है।विगत तीन चार वर्ष पूर्व नीतीश सरकार ने खेती के लिए किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के लिए हर प्रखंड में कैंप लगाकर किसानों से कागजात लिया था। खेतों तक तार-पोल और ट्रांसफर्मर भी लगाया गया लेकिन कनेक्शन नहीं दिया गया जो बिजली विभाग की घोर लापारवाही है।
आज इस भयंकर सुखाड़ की स्थिति में जब किसान पंपिंग सेट से कुछ धान की रोपाई कर रहे हैं, तो उल्टे बिजली विभाग द्वारा अवैध कनेक्शन के नाम पर छापेमारी की जा रही है और किसानों पर मनमाने तरीके से फाईन कर मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है, जो सरासर गलत है। इसलिए बिजली विभाग अपने छापेमारी अभियान को अविलंब बंद कर किसानों को परेशान करना बंद करें। जिनका भी कनेक्शन के लिए कागजात जमा है, उन्हें कनेक्शन देने का काम करें अन्यथा बाध्य होकर किसानों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ सकता है।