बिजली विभाग ने की छापेमारी

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज शहर के हाजीपुर में बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाया।

छापेमारी दल का गठन विद्युत अभियंता शहरी नीरज कुमार के नेतृत्व में किया गया। दल ने हाजीपुर में नूर मोहम्मद, एवं नेहाल शाह के घर पर छापेमारी की। नूर मोहम्मद का 429 एवं नेहाल शाह का 6164 बकाया रहने पर विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया था।

इसके बावजूद दोनों विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे थे। 8555 एवं 7917 का क्रमश जुर्माना लगाया गया। छापेमारी दल में सारणी पुरुष दीपक कुमार भारती, गुंजन कुमार, मानव बल, सुभाष कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।