इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की हुई क्षति

मदनपुर (औरंगाबाद) (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। देव मुख्य बाजार में संचालित सोनु इन्टर प्राईजेज में शुक्रवार की रात बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने से सात लाख रुपये लागत की संपति जल कर नष्ट हो गये। सोनु इन्टर प्राईजेज के मालिक सूर्य देव कुमार ने बताया कि इलेक्ट्राॅनिक्स दुकान में बिजली शार्ट सर्किट से आग लगी है। दुकान में रखें सिम्फोनी बाजाज, विरलफूल, सैमसंग, एलजी का कुलर, फ्रीज, पंखा, एलसीडी टीवी, मिक्सर ग्राइंडर सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक्स सामान जल कर नष्ट हो गये।

आग लगने की जानकारी तब हुई जब घर में सोये हुए थे तब आग की तेज लपटो से घर गर्म होकर जलने लगा।उठ कर देखा कि दुकान में आग लगी हुई है।शोर मचाने पर आस पास के लोग जागे और अपने अपने घरों के पानी से बुझाने लगे। बुझाने के लिए अग्नी शामक वाहन स्थल पर पहुंचने के पहले ही ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। घटना की जानकारी दी गयी है। राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आग लगी घटना की सूचना मिलते ही स्थल की जांच कर जायजा लिया गया।सरकारी प्रावधान के अनुसार आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिया जाएगा।