बिजली के करंट ने छीना दो मासूमों से मां का साया

घर में पोछा लगाने के दौरान पंखे के टूटे तार से लगा करंट, मौत

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ओबरा थाना क्षेत्र के तारा गांव में शनिवार को घर में पोछा लगा रही एक महिला की बिजली के करंट के चपेट में आकर झुलसने से मौत हो गई। मृतका 22 वर्षीय सुषमा देवी धनंजय कुमार की पत्नी थी।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने आपदा राहत के तहत प्रशासन व बिजली विभाग से मुआवजा की मांग की है।


टूटा था तार पंखे का, चपेट में आकर झुलसने से हुई मौत-

बताया जाता है कि महिला के घर में लगे पंखे का तार टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था। इसे वह देख नहीं पायी और पोछा लगाने लगी। पोछा लगाने के दौरान ही वह तार के संपर्क में आ गई, जिससे करंट लगने से झुलसकर बेहोश हो गई। हादसे के बाद आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि मृतका के दो बच्चे हैं। एक बेटा अंकुश कुमार तीन साल का है जबकि बेटी आराध्या सिंह लगभग 10 महीने की है। हादसे ने दोनो बच्चों के सर से मां का साया छीन लिया।