सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के चरकावां निचलीडीह डाक स्थान के पास रविवार को चार मारूति वाहन एवं ट्रक के टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया था।

चौबड़ा पंचायत के मोतिबिगहा निवासी 60 वर्षीय परमेश्वर भुईयां की इलाज के दौरान सोमवार की शाम मौत हो गई। इसकी जानकारी मृतक के गांव के राहुल कुमार शर्मा ने दी। वही परमेश्वर भुईयां की पत्नी सावित्री देवी और वाहन चालक गुड्डू कुमार का इलाज चल रहा है। अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।