टेम्पो से गिरकर वृद्ध घायल

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज-शिवगंज पथ पर वार के पास स्पीड ब्रेकर पर टेम्पो के उछल जाने से वाहन पर सवार एक वृद्ध गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गये।

https://liveindianews18.in/condolence-meeting-concluded-on-death-of-education-worker/

घायल 60 वर्षीय किशोरी चैरसिया रुीगंज के इमादपुर मुहल्ला के निवासी है। घायल वृद्ध को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।

सर में ज्यादा चोट लगने के कारण वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल के पुत्र प्रकाश कुमार ने बताया कि औरंगाबाद से घर आने क्रम में यह घटना घटी है।