विद्यालयों में समायोजन की मांग को ले शिक्षा सेवकों ने किया प्रदर्शन

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। संविदा कर्मी महासंघ के विशेष कालापट्टी अभियान को सफल बनाने को लेकर मदनपुर प्रखंड के संविदा कर्मी शिक्षा सेवकों ने बुधवार को तीसरे दिन भी विद्यालयों में समायोजन एवं वेतनमान की मांग को लेकर काला पट्टी लगाकर अपनी मांगें रखी।

यह कालापट्टी अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद राज्य कमेटी के निर्णय के आलोक में बृहद पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर शिक्षा सेवक तालिमी मरकज संघ के जिला मीडिया प्रभारी उदय कुमार शिकारी, जिला संरक्षक रामकेवल रजक, मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम रजक, नागेंद्र कुमार, कृष्णा सिंह भोक्ता, श्याम रजक, विश्वनाथ कुमार, प्रमोद सिंह भोक्ता, मुकेश कुमार, वीरेंद्र रजक, उमेश रिकियासन, जितेंद्र कुमार रिकियासन, तेतर कुमार, राजा राम, उपेंद्र राम, मिथिलेश भुईंयां, इंदु कुमारी, प्रिया भारती, विंध्याचल कुमारी सहित अन्य शिक्षा सेवक शामिल रहे।