बटाने नदी पर पुल बनाने की मांग को ले दुलारे पैक्स अध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देव प्रखंड के दुलारे पंचायत में जगदीशपुर घाट के पास बटाने नदी पर पुल का निर्माण कराने की मांग को लेकर दुलारे पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव ने औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को एक ज्ञापन सौंपा है।

https://liveindianews18.in/two-day-vishnu-dham-festival-in-jamhor-from-february-25-preparations-fast/

ज्ञापन में कहा है कि दुलारे पंचायत के दर्जनों गांवों-वन विशनपुर, जदगीशपुर, केवलहा, वन मंझौली, दुरा तेंदुई, गोल्हा, घुरनडिह, करमा, बहादुरडिह, महुलान, झरना, भलुआही, दुर्गी, बारा सहित अन्य सभी गांव के लोग बाजार करने के लिए झारखंड़ के हरिहरगंज बाजार पर निर्भर हैं। जब इस इलाके के लोग को बीमार पड़ जाते हैं तो जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं।

यह स्थिति आज से नही बल्कि वर्षो से है। नदी पर पुल नही होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इलाके के ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर कर थक गयें हैं लेकिन किसी ने नही सुनी है। पुल का निर्माण होने से ग्रामीणों को हरिहरगंज जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।