परिवार के लोगों से अनबन होने पर युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देव थाना क्षेत्र के कटैया गांव में परिवारिक कलह से तंग आकर मंगलवार को एक युवक द्वारा जहर खाकर जीवन लीला समाप्त करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है।

बताया जाता है कि युवक केशो कुमार का किसी बात को लेकर अपने ही परिवार के लोगों के साथ अनबन हो गया था। इसके बाद गुस्से में आकर उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की।

आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया रेफर कर दिया। फिलहाल युवक की हालत नाजुक है। उसे डॉक्टरो की कड़ी निगरानी में रखा गया है। वहीं बेटे के इस कदम से माता पिता सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।