गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। गोह थाना क्षेत्र के अकुरी गांव में शनिवार की दोपहर आलू रोपने से मना करने पर उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें 7 जख्मी हो गए स्थानीय लोगों की मदद से सभी को पीएचसी गोह पहुंचाया गया जहां के चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद चार की स्थिति को गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है।
बताया जाता है कि अकुरी गांव निवासी परमानंद पासवान अपने पुत्र अमरजीत पासवान अजीत पासवान आनंद पासवान व राहुल पासवान के साथ अकुरी गांव स्थित नाला के पास आलू रोकने को लेकर खेत का जोताई करा रहा था इसी दौरान नरेश पासवान व उनके भतीजा ,मुकेश पासवान ,व राकेश कुमार आया और अपना खेत बताते हुए खेत को जोताई करने से मना कर दिया। मना करने के बाद दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगा। बात बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ गई कि दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्ष से 7 लोग जख्मी हो गए।
घायलों में परमानंद पासवान उनके पुत्र अमरजीत पासवान अजीत पासवान आनंद पासवान व राहुल कुमार शामिल हैं सभी को पीएचसी गोह पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद राहुल कुमार व आनंद पासवान की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज को लेकर गया रेफर कर दिया हैवही दूसरे पक्ष के नरेश पासवान व उनके भतीजा ,मुकेश पासवान व राकेश कुमार का इलाज कराया गया जहां के चिकिस्को ने नरेश पासवान वाह मुकेश पासवान की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज को लेकर गया रेफर कर दिया है समाचार प्रेषण तक दोनों पक्ष इलाजरत है जिसके कारण थाना में आवेदन नहीं दी गई थी।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)