औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के कुटुम्बा थाना के एरका गांव में सात अपराधियों ने एक शिक्षक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला बोल दिया। शिक्षक को चाकुओं से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
घायल शिक्षक का औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। घायल शिक्षक रामकुमार राम दधपा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पोस्टेड है। घायल शिक्षक ने बताया कि पूर्व में उनके बेटे का गांव के ही कुछ लोगों के साथ मामूली विवाद हुआ था। विवाद को लेकर मारपीट भी हुई थी। इसी विवाद के बाद बुधवार को शराब के नशे में धुत सात अपराधी उनके घर पर आ धमके। अपराधियों ने उनपर जानलेवा हमला बोल दिया।
अपराधियों ने चाकू से गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वे लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़े। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया जहां उनका इलाज चल रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने घायल शिक्षक का बयान लिया है। बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।