औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय सभागार में आपूर्ति से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। बैठक में डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से खाद्यान्न के उठाव, इपोस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण, नया राशन कार्ड वितरण करने एवं पीडीएस दुकानों का निरीक्षण, जन शिकायत आदि के संबंध में समीक्षा की गई।
बैठक में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम से अनुरोध किया गया कि डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में बताया गया कि माह जून 2021 का 95 प्रतिशत से ज्यादा खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है।
सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि माह जुलाई 2021 का खाद्यान्न का वितरण शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके पश्चात सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को प्रत्येक सप्ताह किए गए निरीक्षण का प्रतिवेदन संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया गया।