शराब पीकर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर थाना क्षेत्र में एनएच-2 पर शिवगंज बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब पीकर एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी शिवगंज निवासी रामानंद पासवान के पुत्र प्रमोद पासवान को हिरासत में लेकर ब्रेथ एनालाईजर यंत्र से जांच में शराब पीने की पुष्टि डाक्टर ने की। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

वहीं संघत रोड स्थित एक व्यक्ति एक लीटर महुआ शराब लेकर जा रहा था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि शराब धंधेबाज नीमा आंजन पंचायत के चिरैयाटांड निवासी किशोरी यादव के पुत्र अनुज यादव को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।