डीआरओ ने किया मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अगले साल अप्रैल में संभावित पंचायत चुनाव को लेकर आरंभ मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में नये मतदाताओं का नाम दर्ज कराने के प्रति जनमानस में जागरुकता लाने को लेकर औरंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार आरंभ कर दिया गया है। इसके तहत जिले के सभी 11 प्रखंडों में विशेष अभियान दिवस मनाया जायेगा। इस दिवस पर मतदाता जागरुकता रथ के माध्यम से अभियान की जानकारी दी जाएगी।

https://liveindianews18.in/educationist-lala-shambhunath-will-observe-death-anniversary-today-mp-will-unveil-statue/

इसी कड़ी में शनिवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल के अलावा निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहे। रवानगी के बाद पहले दिन मतदाता जागरुकता रथ द्वारा औरंगाबाद प्रखंड में अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरुकता रथ 27 दिसम्बर को देव व मदनपुर, 28 को गोह व रफीगंज, 29 को दाउदनगर, ओबरा व हसपुरा, 30 को नबीनगर व कुटुम्बा, 31 दिसम्बर को बारुन व औरंगाबाद, 1 जनवरी 2021 को देव व मदनपुर, 2 को रफीगंज व गोह, 3 को ओबरा, दाउदनगर व हसपुरा, 4 को नबीनगर व कुटुम्बा, 5को बारुन व औरंगाबाद, 6 को गोह व रफीगंज, 7 को दाउदनगर, ओबरा व हसपुरा, 8 को नबीनगर व कुटुम्बा, 9 को औरंगाबाद व बारुन एवं 10 जनवरी 2021 को देव, मदनपुर व औरंगाबाद प्रखंड का भ्रमण करेगा। उन्होने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर 16 दिसम्बर को एकीकृत प्रारुप निर्वाचक नामावली का प्रारुप प्रकाशन कर दिया गया है। प्रारुप प्रकाशन के साथ ही निर्वाचक नामावली पर दावा-आपति लेने का कार्य जारी है। 11 जनवरी 2021 तक दावा-आपति की जा सकती है। इस बीच 10 जनवरी 2021 तक विशेष अभियान दिवस मनेगा। इस दौरान 1 फरवरी 2021 तक दावा-आपतियों का निराकरण होगा। इसके बाद 5 फरवरी को निर्वाचक सूची का स्वास्थ्य मानकों के आधार पर परीक्षण एवं आयोग से अंतिम प्रकाशन की अनुमति मिलेगी। 11 फरवरी को अनुपूरक सूची तैयार होगी। इसके बाद 15 फरवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा।