डॉ. साकेत रमण को मिली महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी के आचार्य भरत मुनि संचार शोध केंद्र के समन्वयक की जिम्मेवारी


पटना(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य व मीडिया गुरु डॉ. साकेत रमण को विवि. के आचार्य भरत मुनि संचार शोध केंद्र का समन्वयक बनाया गया है।

यह शोध केंद्र मीडिया एवं भारतीय संचार परम्परा केंद्रित उत्तर भारत का प्रथम संचार शोध केन्द्र है। शोध केंद्र की स्थापना इसी वर्ष फरवरी माह में विश्वविद्यालय द्वारा की गई थी। डॉ. रमण को शोध केंद्र का समन्वयक बनाए जाने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने शुभकामनाएं दी है।


डॉ. रमण ने बताया कि यह शोध केंद्र कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा की प्रेरणा से भारतीय संचार परम्परा के महत्तम व्यक्तित्वों पर केंद्रित वैयक्तिक अध्ययन कर संचार क्षेत्र में उनके अवदानों को रेखांकित करने के प्रति कटिबद्ध है। भारतीय संचार मीमांसा को केन्द्र पुस्तक एवं शोध आलेखों के रूप में भी प्रकाशित कराएगा तथा बिहार एवं चंपारण केंद्रित पुरातन संचार उपयोगी अध्ययन कार्य के संपादन के साथ-साथ दो शोधार्थियों को पीएचडी भी कराएगा।विश्वविद्यालय प्रशासन ने शोध केंद्र के पूर्व समन्वयक, मीडिया अध्ययन विभाग के डॉ. अंजनी कुमार झा के स्थान पर डॉ. साकेत रमण को यह दायित्व सौंपा है।

विश्वविद्यालय के ओएसडी एडमिन प्रो. राजीव कुमार, प्रॉक्टर प्रो. प्रणवीर सिंह, डॉ. नरेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा, कुलपति की निजी सचिव कविता जोशी, अनुभाग अधिकारी दिनेश हुड्डा एवं मीडिया अध्ययन विभाग के डॉ. अंजनी कुमार झा, डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. सुनील घोडके एवं डॉ. उमा यादव ने भी डॉ. रमण को शुभकामना एवं बधाई दी है। डॉ. रमण की नियुक्ति पर मीडिया अध्ययन विभाग के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के बीच खुशी की लहर है।