डीएम-एसपी ने लिया देव में कार्त्तिक छ्ठ मेला की तैयारी का जायजा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा शुक्रवार को अचानक देव पहुंचे और कार्त्तिक छठ व्रत को लेकर देव में की जा रही तैयारियों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान देव प्रखंड कार्यालय से कर्माडीह होते हुए कुम्हार बिगहा जाने वाली सड़क का अवलोकन किया और टूटी पुलिया को देखा । जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने देव गोदाम, सिंचाई कॉलोनी स्थित आवासन केंद्र सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद देव के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार, अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार एवं देव थानाध्यक्ष मनोज पांडेय को आपस में समन्वय बनाकर कार्त्तिक छठ मेला को लेकर अतिक्रमण हटाने, पेयजल, आवासन, प्रकाश एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।