औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग, बिहार के निर्देश के आलोक में ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को संयुक्त रूप से सदर प्रखंड परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस एवं वीवीपीएटी गोडाउन का निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि यह जांच हर तीसरे महीने की जाती है जिसके अन्तर्गत डीएम एवं एसपी को ईवीएम गोडाउन एवं वीवीपीएटी गोडाउन को खोलकर सुरक्षा की दृष्टि से सूक्ष्म जांच करनी होती है। इसका एक प्रतिवेदन भारत निर्वाचन आयोग को भी भेजना होता है। उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. गजाली ने बताया कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के सभी पैमानों यथा डबल लॉक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, सशत्र पुलिस बल आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं वहां की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।
ज़िला प्रशासन आगामी चुनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क एवं ईवीएम की सुरक्षा हेतु कृत्संकल्पित है। इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जायसवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मो. गजाली एवं अन्य उपस्थित थे।