औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने संयुक्त रुप से जिले में बनाए गए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एवं कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने बारुण के सिरिस में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे कोविड वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर कोविड-19 का टीका ले रहे व्यक्तियों से भी बातचीत की। इसके बाद जिलाधिकारी आईटीआई बभंडी स्थित कोविड केयर सेंटर पहुंचे।
उन्होंने इन दोनों जगहों पर सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुराना औरंगाबाद शहर में पुरानी जीटी रोड स्थित जिला केंद्रीय पुस्तकालय का विजिट किया गया। उन्होंने इस केंद्रीय पुस्तकालय में स्थित पब्लिक लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों का जायजा लिया।