डीएम-एसपी ने किया धान अधिप्राप्ति का निरीक्षण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा जिले में चल रहे धान अधिप्राप्ति के मद्देनजर स्थलीय निरीक्षण कर किसानों से बातचीत की गई एवं पैक्स के माध्यम से किए जा रहे धन क्रय का फीडबैक लिया गया।

इस दौरान जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में निकलें और छोटे/सीमांत किसानों से मुलाकात करें। सभी लोग कम से कम 10-15 किसानों से मिलेंगे एवं उनसे पूछेंगे कि कब वे अपना धान पैक्स में बेचना चाहते हैं।

उनको प्रक्रिया के बारे में बताएंगे एवं उनको पैक्स में उनके धान खरीद की तिथि निर्धारित कर के बताएंगे। साथ ही पैक्स को भी उक्त किसान की खरीद हेतु निर्देशित करेंगे। जिस खलिहान/गांव में जायेंगे, वहां पर सबको अपना एवं समिति अध्यक्ष/प्रबंधक का फोन नंबर अवश्य देंगे और सुगम हेल्पलाइन के बारे में बताएंगे।