औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका द्वारा पीएनबी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में संचालित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर एवं राम लखन सिंह यादव कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।
इन कोविड केयर सेंटर्स पर पहुंच कर जिलाधिकारी ने यहां पर उपस्थित चिकित्सकों, नर्सो एवं अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद यहां पर इलाजरत मरीजों के परिजनों से भी मुलाकात की। इसके बाद जिलाधिकारी ने ब्लॉक मोड़ के पास संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने इस सामुदायिक किचन में बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की।
विदित हो कि इस सामुदायिक रसोई के माध्यम से लॉकडाउन से प्रभावित सभी गरीब एवं असहाय जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन का वितरण आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अंचल अधिकारी के माध्यम से किया जा रहा है। इसके बाद जिलाधिकारी ने शहर के मेडिकल दुकानों की जांच की। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल दुकानों पर कोविड-19 से संबंधित दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली।