औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बीपीएससी की 67वी संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को योजना भवन के सभागार में सभी केंद्राधीक्षक, स्टेटिक एवं जोनल मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वायड, पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य परीक्षा कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त मंजू प्रसाद, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोविंद चैधरी, डीआरडीए डायरेक्टर बालमुकुंद प्रसाद, सदर एसडीएम विजयंत कुमार, एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी मालती कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।