इंटर परीक्षा को ले डीएम-एसपी ने की सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को डीआरसीसी में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022 के सफल सफल संचालन हेतु सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की।

गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022 एक से 14 फरवरी तक आयोजित की जानी है। बैठक में सभी पदाधिकारियों को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के सफल एवं सुरक्षित संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। बताया गया कि सभी प्रतिनियुक्त स्टेटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल सुबह 8.00 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे तथा उनकी उपस्थिति के पश्चात ही परीक्षार्थियों को मुख्य प्रवेश द्वार से ससमय प्रवेश कराया जाएगा। स्टैटिक दंडाधिकारी का दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर अनिवार्य रूप से फ्रिस्किंग कराकर तथा उनके प्रवेश पत्र को देखकर ही अंदर जाने देंगे। कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के अलावा कोई भी सामान, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वाच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि परीक्षा भवन में लेकर प्रवेश नहीं करेंगे।

बताया गया कि गश्ती दल दंडाधिकारी अपने अपने सभी संबद्ध परीक्षा केंद्रों का प्रश्न पत्र केंद्र अधीक्षक को प्राप्त कराएंगे एवं परीक्षा समाप्ति के उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं इत्यादि को निर्धारित वज्रगृह में अपनी सुरक्षा में लेकर सुरक्षित पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। बताया गया कि प्रत्येक 2-3 गश्ती दल पर एक उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। उड़नदस्ता दल में एक वरीय दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान होंगे शामिल होंगे। उड़नदस्ता दल अपने अपने संबद्ध परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटा पूर्व से ही भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जा सके। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद एवं दाउदनगर तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद एवं दाउदनगर अपने-अपने क्षेत्र में उक्त परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद, एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी मालती कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।