औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। पंचायत चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान पदाधिकारियों को दी जाने वाली सामग्रियों का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र, उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल के साथ सामग्री कोषांग पंहुचें।
विदित हो कि चौथे चरण के मतदान के लिए रफीगंज में प्रतिनियुक्ति मतदान पदाधिकारियों हेतु सामग्री पूर्व में ही संबंधित प्रखंड को दिया जा चुका है। अब दाउदनगर तथा अन्य प्रखंडों के लिए सामग्रियों का थैला तैयार किया जा रहा है। मौके पर मौजूद सामग्री कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी फतेह फैयाज ने जिला पदाधिकारी को थैले में दिए जाने वाली सामग्रियों के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों तथा कर्मियों को बताया कि थैले में निर्वाचन आयोग के अनुसार दिए जाने सारी सामग्री सही सही मात्रा में होना चाहिए क्योंकि यदि कोई सामग्री छूट जायेगी तो मतदान केंद्र पर कर्मियों को परेशानी होगी।
उन्होंने मतदान पदाधिकारियों को उपलब्ध कराए जाने वाले सामान्य थैले तथा स्पेशल थैला को सावधानी पूर्वक तैयार करने की बात कही। ज्ञात हो कि मतदान कराने हेतु काफी चीजों की आवश्यकता होती है। जैसे सभी प्रकार के प्रपत्र, पीठासीन पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका,अमिट स्याही, निर्वाचक नामावली की चिन्हित एवं सामान्य प्रति, स्टांप पैड, प्रभेदक चिन्ह का मुहर, एरो क्रॉस वोटिंग स्टिक, मेटल सील, लिफाफे, कार्बन, लाह, मोमबत्ती, माचिस, ब्लेड, धागा, गोंद, तकली, प्लास्टिक, आवश्यक पोस्टर आदि।