डीएम ने साप्ताहिक बैठक में की सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा, दिया आवश्यक निर्देश

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवारी बैठक कर सभी विभागों के साथ समीक्षा की।

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में औरंगाबाद के अंचल अधिकारी अंशु कुमार सिंह ने बताया कि औरंगाबाद ब्लॉक कैंपस की चहारदीवारी टूटने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी ने चहारदीवारी के निर्माण हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को इस वर्ष का पीएआर भरकर समर्पित करने का निर्देश दिया गया। जिला स्थापना उप समाहर्ता आलोक राय को विभागीय कार्यवाही की समीक्षा बैठक कल आयोजित करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त प्रधान सहायकों की बैठक शीघ्र आयोजित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत स्तरीय योजनाओं की जांच के दौरान प्रत्येक बुधवार को सभी संबंधित पदाधिकारी एससीए योजना के तहत क्रियान्वित योजनाओं एवं जिला कृषि कार्यालय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की भी जांच करेंगे। आईसीडीएस की डीपीओ द्वारा कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों पर हैंडपंप का रिपेयर कराने हेतु अनुरोध किया गया। इसके आलोक में डीपीओ आईसीडीएस को मरम्मत किए जाने वाले हैंडपंप की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा के अनुरोध पर सभी अंचल अधिकारियों को वीसी के माध्यम से वक्फ बोर्ड की जमीन के लिए स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नये आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का एनओसी निर्गत करने का निर्देश दिया गया। अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोविंद चैधरी ने सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री से संबंधित प्रतिवेदन जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में ससमय उपलब्ध करा दिया जाए। बैठक में बताया गया कि अगले सप्ताह दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय एवं अवर निबंधक दाउदनगर के कार्यालय का भी निरीक्षण किया जाएगा। बैठक में उपस्थित आईटी मैनेजर प्रदीप कुमार ने बताया कि आरटीपीएस कर्मियों को ईपीएफ का भुगतान कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने शेष अन्य विभागों से उनके विभागीय पत्रों के आलोक में चर्चा कीएवं लंबित पत्रों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण गोविंद चैधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, नजारत उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अमृत ओझा एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।