ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ओबरा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आसन्न पंचायत आम निर्वाचन-2021 के मद्देनजर समीक्षा बैठक की।
बैठक में बीडीओ, सीओ एवं एसएचओ को संयुक्त रूप से ओबरा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त पदवार नॉमिनेशन प्लान, क्लस्टर सेंटर का चयन, कम्यूनिकेशन प्लान, नक्सल बूथ की सूची, पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर आदि बिंदुओं पर भी समीक्षा की गई। साथ ही प्रखंड स्तरीय सभी कोषांग को एक्टिवेट करने का निर्देश दिया गया।
ओबरा क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, दाउदनगर की एसडीएम अनुपम सिंह, अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियव्रत रंजन, ओबरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू कुमार, अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।