डीएम ने की एससीए की योजनाओं की समीक्षा, जानिए क्या दिए निर्देश

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। विशेष केन्द्रीय सहायता(एससीए) के तहत ली गई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त अंषुल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, ग्रामीण कार्य विभाग दाउदनगर एवं औरंगाबाद के कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।

डीएम ने योजनाओं की समीक्षा वित्तीय वर्षवार एवं योजनाओं के पूर्ण/अपूर्ण के आधार पर किया। समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 में विभिन्न प्रखंडों में कुल 29 प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण में 26 का एकरारनामा करा लिया गया है। इस पर डीएम ने शिक्षा प्रक्षेत्र की सभी योजनाओं का कार्य एक सप्ताह में प्रारंभ कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया।

ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल दाउदनगर के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में ली गई सभी 6 योजनाओं को पूर्ण करा लिया गया है एवं वित्तीय वर्ष 2019-20 की 2 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में ली गई एक योजनों का निविदा यथाशीघ्र निष्पादित करा लिया जाएगा। वही ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में 6 योजनाएं पूर्ण करा ली गई है।

वित्तीय वर्ष 2019-20 की 6 योजनाओं की निविदा इस माह के अंत तक निष्पादित करा ली जाएगी। डीएम ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में आधारभूत संरचना प्रक्षेत्र में चयनित योजनाओं का प्राक्कलन एक सप्ताह के अंदर जिला योजना कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया।