औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल के साथ पंचायत आम निर्वाचन के तहत गठित सामग्री कोषांग का अवलोकन किया।
गौरतलब है कि पंचायत आम निर्वाचन कार्य में मतदान केंद्रों पर कई प्रकार के आवश्यक सामग्री एवं प्रपत्रों की आवश्यकता होती है, जिनका उपयोग मतदान पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्र पर किया जाता है। मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी को आवश्यक पोस्टर, प्रपत्र, लाह, मेटल सील, प्रभेदक चिन्ह, थैला, रिबन, पुशर, गोंद, आवश्यक लिफाफे, माचिस, मोमबत्ती, धागा, पेन, ब्लेड, आवश्यक दवाइयां, मास्क, सैनेटाइजर आदि की आवश्यकता होती है, जिसे सामग्री कोषांग द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
जिलाधिकारी ने सामग्री कोषांग के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी थैलें में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए जिससे कि पीठासीन अधिकारी को मतदान केंद्र पर असुविधा हो। सभी थैलों में सही सही मात्रा में सभी आवश्यक सामग्री होनी चाहिए। इस मौके पर सामग्री कोषांग के सहायक कर्मी संजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, रियाजुद्दीन, जितेंद्र कुमार, सचिन कुमार, मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।