औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बैठक कर कृषि विभाग की समीक्षा की।
बैठक में केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएफएमएस के माध्यम से किसानों को दिए जाने वाले राशि के भुगतान हेतु लंबित आवेदनों पर विमर्श किया गया। इसके तहत प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अंतर्गत संबंधित प्रखंड के कृषि समन्वयक के माध्यम से लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया गया।
कृषि समन्वयक द्वारा विशेष अभियान के तहत जांच कराकर लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।