औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने विशेष केन्द्रीय सहायता(एससीए) योजना की समीक्षा की।
https://liveindianews18.in/wine-seized-four-arrested/
समीक्षा बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, बुड़को के कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता, लधु सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंताओं को उनके द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के कार्यान्वयन में तीव्रता लाने का निर्देश दिया।
जिला योजना पदाधिकारी को विशेष केन्द्रीय सहायता(एससीए) योजना के तहत चल रही सभी योजनाओं का भौतिक प्रगति का निरीक्षण ससमय करने तथा निरीक्षण की गई योजनाओं से उन्हे भी अवगत कराने का निर्देश दिया। जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यान्वित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्रसव कक्ष एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में तीव्रता लाने की भी समीक्षा की गई ताकि स्थानीय इलाको के लोगों को विशेष केन्द्रीय सहायता(एससीए) योजनाओं से अधिक से अधिक लाभांवित हो सकें।