औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय सभाकक्ष में सभी अंचलाधिकारी एवं अंचल निरीक्षक के साथ राजस्व की समीक्षा बैठक की।
बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अंचलों में एमजेसी एवं सीडब्ल्यूजे सी को गंभीरता पूर्वक लेते हुए यदि प्रति शपथ पत्र दायर कर लिया गया है तो प्रतिवेदन विधि शाखा को भेज दिया जाय। अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि सामूहिक सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रित को भुगतान हेतु अविलंब सारे लंबित अभिलेख जिला में भेज दिया जाय। अपर समाहर्ता द्वारा गोह, दाउदनगर एवं ओबरा में ज्यादा अभिलेख लंबित होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई। अपर समाहर्ता द्वारा सभी अंचल अधिकारी को म्यूटेशन से संबंधित मामलों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही 60 दिनों से अधिक लंबित म्यूटेशन का डिस्पोजल अविलंब करने का निर्देश दिया गया।
रफीगंज में सबसे ज्यादा 20 मामले लंबित हैं जिसके कारण अंचल अधिकारी, रफीगंज को फटकार लगाई गई एवं इसे अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही 21 दिनों से अधिक लंबित म्यूटेशन का डिस्पोजल में भी प्रगति लाने का निर्देश सभी को दिया गया। इसके पश्चात अपर समाहर्ता द्वारा परिमार्जन पोर्टल पर लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जमाबंदी, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन राजस्व संग्रहण, कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों का भुगतान एवं अन्य विषयों बार चर्चा की गई। बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता, अविनाश कुमार सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता दाउदनगर, संजय कुमार, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी मनीष कुमार, राजस्व प्रभारी सह वरीय उप समाहर्ता अनीशा भारती, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।