डीएम ने की विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों की समीक्षा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सभी विभागों में समन्वय स्थापित कर पेंडिंग कार्यों के क्रियान्वयन में गति लाने और पूर्ण कराने के उद्देश्य से सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

https://liveindianews18.in/many-wells-of-shabby-public-wells-will-be-renovated-till-march-31/

बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने की। बैठक सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।

बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली, जिला लोक शिकायत कोषांग के वरीय उप समाहर्ता गोविंद चैधरी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।