औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने शनिवार को साथ जिला परिषद के सभागार में कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में मनरेगा योजना, वृक्षारोपण एवं जल जीवन हरियाली से संबंधित समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंडों में मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को अपूर्ण योजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
इसके पश्चात जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा की गई एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को जल जीवन हरियाली पोर्टल पर सही इंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वृक्षारोपण की समीक्षा के क्रम में बताया गया की वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा के तहत कुल 4 लाख नब्बे हजार पौधे लगाए जाने की कार्ययोजना है जिसकी प्लानिंग करने का निर्देश सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया गया। बैठक में डीआरडीए के डायरेक्टर बालमुकुंद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार एवं सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।