औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार एवं एसडीपीओ अनूप कुमार ने शनिवार को संयुक्त रुप से जिला निबंधन कार्यालय में औचक छापेमारी की।
गौरतलब है कि पूर्व में एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई थी कि उनका केवाला तैयार हो जाने के बावजूद उसकी प्रति दो माह से नहीं दी जा रही है। इसके लिए राशि की मांग की जा रही है। शिकायत के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा स्वयं छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान जिला निबंधन कार्यालय में पैसे की मांग करने वाले कर्मियों से पूछताछ की गई तथा संतोषजनक उत्तर नहीं दिए जाने पर इस कार्यालय के दो कर्मचारी यूडीसी क्लर्क केदार प्रसाद एवं कंप्यूटर ऑपरेटर अजय कुमार से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही क्रेता-विक्रेता से कातिब रामेश्वर तिवारी द्वारा ज्यादा पैसे की मांग की शिकायत पर कार्यालय के कातिब से पूछताछ की गई। इसके बाद डीएम ने कातिब पर प्राथमिकी दर्ज कराने और अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश जिला अवर निबंधक को दिया।