पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। शीतलहर के बढ़ते प्रकोप तथा बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए पटना डीएम ने जिले के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिये हैं। पटना जिला अंतर्गत सभी प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियां 13 जनवरी से 16 जनवरी 2024 तक प्रतिबंधित किया गया हैं।
डीएम ने कक्षा 8 तक के शौक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। वहीं वर्ग 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे से 3.30 तक चलेंगी।
इस आशय का आदेश जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा निर्गत किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि लगातार बढ़ रही शीतलहर के प्रकोप के कारण डीएम ने ये आदेश दिया है। पटना में कड़ाके की ठंड के साथ गलन भी तेज है। तेज हवाओं के कारण सर्दी बढ़ी रही है।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)