DM ने दिया सभी BDO को Covid-19 वैक्सीनेशन व टेस्टिंग का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक के आरंभ में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार द्वारा सभी प्रखंडों में क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके बाद डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं कोविड टेस्टिंग का लक्ष्य निश्चित तौर पर पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर प्रखंडों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाया जा सकता है। इसके बाद जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा की गई एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को जल जीवन हरियाली पोर्टल पर सही इंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी अपूर्ण योजनाओं में प्रगति लाने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिंहा ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के आठवें चरण हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ किया जा चुका है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इस हेतु अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं 8 अप्रैल से पहले आवेदको से आवेदन प्राप्त कर लें। बैठक में डीआरडीए के डायरेक्टर बालमुकुंद प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंहा एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।