औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने सभी विभागों में समन्वय स्थापित कर पेंडिंग कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।
https://liveindianews18.in/congress-leader-saved-a-womans-life-by-donating-blood/
साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से उनके विभागीय कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। विभिन्न विभागों से प्राप्त पत्रों के अनुसार कार्य कराने पर भी विमर्श किया।
बैठक के बाद उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार की अध्यक्षता में गठित तकनीकी संभाव्यता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसके तहत जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित सभी मुद्दों यथा सार्वजनिक जल स्त्रोतों का अतिक्रमण, सार्वजनिक जल संचयन संरचना, जीर्णोद्धार कार्य, चपाकल, सोखता, नए जल स्रोतों के सृजन आदि कार्यों की गहन समीक्षा की गई।