औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उत्क्रमित माध्यमिक, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त तथा सभी कोटि के विद्यालयों में योग कार्यक्रम को चेतना सत्र तथा प्रार्थना सभा में अनिवार्य रूप से शामिल करने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी के कार्यालय ज्ञापांक 743 दिनांक 24 मई 2022 द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद को जिले के सभी कोटि के विद्यालयों में प्रतिदिन आयोजित होने वाली प्रार्थना सभा तथा चेतना सत्र में योगा को अनिवार्य रूप से शामिल कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त अंर्तराष्ट्रीय योगा दिवस 21 जून के अवसर पर सरकारी एवं निजी विद्यालयों में योग के आयोजन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन हेतु विकास आयुक्त, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग, कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस निर्देश के अनुश्रवण तथा कार्यान्वित करने हेतु निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा प्रार्थना सभा एवं चेतना सत्र में योगा के आयोजन से संबंधित तस्वीर को शिक्षा विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप पर प्राप्त करने हेतु सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है।