बारुण(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बारुण स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट का विजिट कर निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि इस प्लांट से औरंगाबाद एवं आसपास के जिलों के अस्पतालों तथा कोविड केयर सेंटर को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। इसका नियमित तौर पर निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर पर किया जा रहा है। कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट के कारण फिलहाल जिले में मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन गैस उपलब्ध हैं।
इसके बाद जिलाधिकारी ने औरंगाबाद में पीएनबी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में संचालित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अभिनव कुमार उपस्थित थे।