डीएम ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने शनिवार को वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया।

इस दौरान डीएम ने वन स्टॉप सेंटर की सेंटर की प्रशासक कांति कुमारी से सेंटर की प्रक्रिया की जानकारी ली। प्रशासक ने डीएम को बताया कि प्रताड़ित महिलाएं फोन-मोबाइल के माध्यम से अथवा सीधे वन स्टॉप सेंटर में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इसके बाद सूचना देकर दोनों पक्षों को वन स्टॉप सेंटर में बुलाया जाता है। दोनो पक्षों के बीच परामर्श कर समझौता कराया जाता है।

समझौता नहीं होने की स्थिति में आवेदिका की सहमति से मामले को न्यायालय को अग्रसारित किया जाता है। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर में संधारित पंजियों एवं संचिकाओं का भी अवलोकन कियाएवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित आवेदिका-पीड़िता से उनकी समस्या निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सेंटर प्रशासक ने वन स्टॉप सेंटर में शेड लगाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।