डीएम ने किया जीविका महिला ग्राम संगठन का निरीक्षण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सदर प्रखंड के जगदीशपुर-पड़रावा गांव में उद्धव जीविका महिला ग्राम संगठन का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों को भविष्य की योजना बनाने एवं रोजगार से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

वही उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने कहा कि आप सभी एक उत्पादक ग्रुप बना कर स्वरोजगार से जुड़ सकती है, जैसे-सिलाई आदि का उत्पादक समूह। इस अवसर पर पर डीआरडीए के निदेशक बालमुकुंद प्रसाद, मनरेगा के डीपीओ, जीविका के डीपीएम पवन कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।