डीएम ने किया कोरोना के बूस्टर डोज टीकाकरण का उद्घाटन, खुद भी लिया टीका

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा प्रिकॉशन डोज देने की रणनीति निर्धारित की गई है। बूस्टर डोज उन व्यक्तियों को दिया जाना है, जो हेल्थ केयर वर्कर या फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में आते हैं या फिर 60 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे व्यक्तियों को जिन्हें कोई को-मोरबिडिटी है। इसके तहत औरंगाबाद जिले में सोमवार से बूस्टर डोज मिलना प्रारंभ हो गया है।

औरंगाबाद के पुलिस लाइन में बनाए गए टीकाकरण स्थल पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सर्वप्रथम टीका लेने के साथ सत्र का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु सुझाव गए एहतियात को बरतने तथा समय पर वैक्सीनेशन कराने का अनुरोध किया। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव आज विश्व के हर आदमी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। टीका लेने के बाद जिलाधिकारी के साथ में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने सदर प्रखंड मुख्यालय के परिसर में नवनिर्मित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण केंद्र में डेडीकेटेड कोविड केयर हॉस्पिटल बनाने हेतु चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दो से तीन दिनों में कार्य पूर्ण करा लिया जाए।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि 23,621 हेल्थ केयर वर्कर, 19,736 फ्रंटलाइन वर्कर एवं 68,973 साठ वर्ष से अधिक एवं को-मोरबिडिटी वाले व्यक्तियों को प्रारंभिक रूप से टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। इस कवरेज के लिए जिले में कुल 31 सेशन साइट तैयार किया गया है। बूस्टर डोज के रूप में उन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी जिनके द्वारा पहला एवं दूसरा डोज लिया गया है। लाभार्थी पंजीकरण स्वयं कर सकते हैं अथवा सेशन साइट पर भी आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। बूस्टर डोज लेने के लिए सेकंड डोज के बाद 9 महीना का समय होना आवश्यक है। कोविन पोर्टल पर प्रिकॉशन डोज लेने के लिए लोगों को सलाह दी गई है। पहले दिन जिले में कुल 381 लोगों को बूस्टर डोज दिया गया। जिला मुख्यालय स्तर पर पुलिस लाइन, रेडक्रॉस भवन, डीआरसीसी कार्यालय एवं नगर भवन में विशेष सत्र बनाया गया है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कुमार मनोज, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश प्रसाद सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्याम कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शाहिन अख्तर, यूनिसेफ के बीएमसी श्याम कुमार, पारा मेडिकल वर्कर संतोष कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।