विधानसभा चुनाव में बूथों पर बेहतर कार्य करने वाले स्काउट-गाइड्स को डीएम ने किया सम्मानित

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भारत स्काउट एंड गाईड के औरंगाबाद के बभंडी स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को राष्ट्रीय युवा सप्ताह सह प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बिहार विधानसभा निर्वाचन-2020 में मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति के दौरान बेहतर कार्य करने वाले स्काउट-गाइड्स को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होने मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित करने वाले जिले के 202 मास्टर प्रशिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

https://liveindianews18.in/death-of-a-young-man-in-cousins-sisters-house/कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, विशिष्ट अतिथि औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यासागर सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया। कार्यक्रम में आगत अतिथियों को शाॅल एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। साथ ही उनके सम्मान में स्काउट-गाइड्स द्वारा स्वागत गीत तथा समूह नृत्य का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में डीएम ने स्काउट-गाइड्स के कार्यों की प्रशंसा करते हुए निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मास्टर प्रशिक्षकों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मतदान कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले दोनों विंग्स को यहां मौजूद देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है। आपसे भविष्य में भी इसी प्रकार के बेहतर कार्य की अपेक्षा करता हंू। कहा कि प्रशिक्षण केंद्र के विकास में हरसंभव सहयोग करुंगा।

कार्यक्रम में एसडीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्काउटर और गाइडर तथा मास्टर प्रशिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्रीनिवास कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्काउट मास्टर सह मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने किया। इस मौके पर स्काउटर सुरेंद्र कुमार सिंह, रुस्तम आलम, अमित रंजन भास्कर, अखिलेश शर्मा, श्रवण कुमार, अनिल रविदास, कुंदन ठाकुर, गाइडर मनोरमा कुमारी, पूनम कुमारी, रोवर ज्वाला प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार, संतोष शर्मा, मंजय कुमार, राज कुमार, संजय कुमार, आयुष कुमार, जिला निर्वाचन नाजिर चंदन कुमार, जयराम मिश्र सहित 650 स्काउट-गाइड्स मौजूद थे।