डीएम ने की एनपीजीसी मैनेजमेंट स्टाफ व परियोजना प्रभावितों के साथ बैठक

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने शनिवार को एनपीजीसी बिजली परियोजना के मैनेजमेंट स्टाफ एवं नबीनगर के स्थानीय लोगों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की।

https://liveindianews18.in/former-mp-who-was-honored-on-22nd-death-anniversary-ramnaresh-singh-alias-lootan-babu/

बैठक में नबीनगर के कुछ स्थानीय लोगों ने नबीनगर के विधायक के माध्यम से मुआवजा, विस्थापन, रैयतीकरण आदि से संबंधित अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा।

जिलाधिकारी ने इन मामलों पर संज्ञान लिया गया और अगले सोमवार के अपराह्न में इन मामलों को देखने का आश्वासन दिया।