डीएम ने वर्चुअल मीटिंग कर की सभी प्रखंडों में संचालित सामुदायिक किचन की समीक्षा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने वर्चुअल बैठक कर जिले के सभी प्रखंडों में संचालित सामुदायिक किचन की समीक्षा की।

इस दौरान आपदा प्रभारी डॉ फतेह फैयाज ने बताया कि जिले में कुल 21 जगहों पर सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है। इन सामुदायिक रसोई में अब तक कुल 8338 लोगों को भोजन कराया जा चुका है। अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी अंचलाधिकारी रोजाना इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।

साथ में आपदा प्रभारी फतेह फैयाज एवं जिला समन्वयक मणिकांत कुमार इसका नियमित तौर पर निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी जरूरतमंदों को भोजन अवश्य उपलब्ध होना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि भोजन तला हुआ न हो एवं सामान्य पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाय। बैठक में वरीय उप समाहर्ता अनीषा भारती एवं सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।